December 23, 2024

हनीट्रैप में फंसे कारोबारी ने पुलिस स्टेशन के बाहर किया आत्मदाह, पांच आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: हनीट्रैप से परेशान एक कारोबारी ने बुधवार को सेक्टर-17 थाने के पास खुद काे आग लगा जान दे दी। मृतक की पहचान शंकर नरूला निवासी मृतक सेक्टर-16 के रूप में हुई है। पुलिस ने हनीट्रैप गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अरबाज, इबा खान, जीनत, आशिया व जूही के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार शंकर नरूला का फैब्रिकेटर का कारोबार है। मृतक कारोबारी शंकर नरूला के पुत्र अनुराग ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि कुछ दिनों से उसके पिताजी बहुत परेशान थे। बेटे ने उनकी परेशानी का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि जिसे मदद की जरूरत थी, उसने मदद के नाम पर खाते से फोन पे द्वारा 50000 ट्रांसफर करा लिए। यह अकाउंट किसी अरबाज रिजवी के नाम से था।

मदद करने के बदले में शुक्रिया अदा करने के लिए दिल्ली बुलाया। वहां पर नाजिया नाम की एक और लड़की मिली, नशीला पदार्थ पिलाकर मृतक की फोटो बना ली और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 120000 ऐठं लिए। फोटो वायरल करने की धमकी देकर 4 लाख और मांगे। ब्लैकमेल करने वाली गैंग से परेशान होकर उन्होंने आज आग लगाकर आत्महत्या कर ली है आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

आत्महत्या की सूचना पर उच्च अधिकारी व क्राईम ब्रांच टीम मौके पर पहुँची मृतक कारोबारी के पुत्र अनुराग नरुला की शिकायत पर पैसे ऐठने और कारोबारी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओ के अंतर्गत थाना सैक्टर-17 मे मुकदमा दर्ज किया। क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप में फसाने वाली गैंग की 4 सदस्य ईशा, जीनत ,आशिया और जूही और अरबाज रिजवी सहित 5 आरोपियो को द्विल्ली से काबू किया है।