December 23, 2024

भैंस चोरी करने वाला आरोपी पिकअप सहित गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने भैंस चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को अल्फला कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान निज़ाम निवासी गांव कोट पलवल के रुप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी को गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अल्फला कॉलेज फतेपुर तगा के पास से पिकअप गाड़ी में भैंस को चढ़ाते हुए दिखाई दिए। आरोपी पुलिस की गाड़ी को देख कर भागने लगे। उनमें से एक आरोपी निज़ाम को पुलिस ने दबोच लिया और दो अन्य मौका से फरार हो गए।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिकअप गाड़ी उसकी ही है। वह इसको चलाने का काम करता है। जो अपने साथी रहिश, तारिफ के साथ चोरी की भैंस को लेने आया था। भैंस आरोपियों ने गांव आलमपुर के दीन मौहम्मद के यहां से चोरी की है। आरोपी से एक भैंस और पिकअप गाडी बरामद कर ली गई है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है तथा आरोपी के दोनो के साथियों को तलाश करके जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा।