Faridabad/Alive News: सेक्टर-76 स्थित पार्क फ्लोर-2 सोसाइटी की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने 6 नवंबर को जनरल बॉडी मीटिंग आयोजन किया। मीटिंग में बीपीटीपी से प्राप्त प्रपोजल पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने विचार विमर्श कर आपसी सहमति से कई निर्णय लिया।
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राजीव भारद्वाज ने बताया कि बीपीटीपी प्रपोजल को जनरल बॉडी मीटिंग में अप्रूव कर दिया गया है। जिसमें मेंटिनेस चार्जेस पुराने रेट पर रहेगा और ओसी जून 2023 तक आने के लिए बीपीटीपी से कमिटमेंट मिली है। यदि ओसी आने में देरी होती है तो मेंटेनेंस चार्जेस 25 पैसे 6 महीने के लिए कम होगा और ओसी मिलने में देरी होने पर मेंटेनेंस चार्ज 50 पैसे अभी के फाइनल रेट से कम हो जाएगा।
इसके अलावा राजीव भारद्वाज ने बताया कि बीपीटीपी सोसाइटी में प्लास्टर एवं पेंट का काम कंपलीटली बीपीटीपी की ओर फ्री होगा। कई प्रॉमिनेंट वकीलों से राय लेने के बाद यह निर्णय है कि अभी रेरा कोर्ट में भी केस चल रहा है। उन्हीं सब पॉइंट्स के लिए एनसीडीआरसी में जाने की जरूरत नहीं है। रेजिडेंट्स के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए रेरा सीनियर वकील को भी बुलाया गया। जिन्होंने सभी रेजिडेंट्स के प्रश्नों के उत्तर दिए। जल्दी ही बीपीटीपी के साथ पार्क रोड-2 सोसाइटी का एग्रीमेंट हो जाएगा।