December 19, 2024

बीपीटीपी बिल्डर की लापरवाही लोगों पर पड़ी भारी! सैकड़ों परिवारों ने अंधेरे में रात गुजारी 

Faridabad/Alive News: बीपीटीपी बिल्डर की लापरवाही के कारण 100 से ज्यादा परिवारों को दिवाली की रात भी अंधेरे में गुजारनी पड़ी। बार बार शिकायत के बाद सुनवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने देर रात सड़कों पर उतरकर बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि लंबे समय से समस्या बनी हुई है लेकिन समाधान के नाम पर केवल आश्वासन मिला है। 

शनिवार को छोटी दिवाली के दिन काबुल चावला के ड्रीम प्रोजेक्ट बीपीटीपी पार्कलैंड प्राइड पीबी ब्लॉक सेक्टर-77 में रातभर अंधेरा छाया रहा, जिससे लोगों को बेहद परेशानी हुई। आरडब्ल्यू के प्रधान दुष्यंत शर्मा ने बताया कि दिनभर बिल्डर ने बिजली की सप्लाई बंद की हुई थी। इस संबंध में बिल्डर को कई बार सूचित किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में बिल्डर प्रतिनिधियों ने अपना फोन बंद कर दिया और ऐसे में परेशान लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। 

दुष्यंत शर्मा सहित अन्य ने बताया कि फरीदाबाद में यह बीपीटीपी बिल्डर काबुल चावला का ड्रीम प्रोजेक्ट है। बिल्डर ने प्लॉट बेचते समय खरीदारों से बड़े बड़े वादे किये थे, लेकिन  सोसायटी में ना तो चारदीवारी है ना ही कोई मूलभूत सुविधा। बिल्डर ने मेंटेनेंस चार्ज भी बढ़ा दिये है। करोडों रूपए खर्च करने के बाद सुविधाएं शून्य के समान हैं। जहां दीवाली पर पूरा शहर रोशनी से जगमग था, वहीं हमने अंधेरे में रात गुजारी हैं। यदि जल्द उक्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। 

क्या कहना था बिल्डर से का

हाईटेंशन तार में फॉल्ट होने के कारण सोसाइटी में बिजली की दिक्कत हुई थी, लेकिन तत्परता दिखाते हुए हमने जल्द इसे ठीक करा दिया, हमारी कोशिश रहती है कि निवासियों को किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत ना हो। उनकी सभी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाता है।

रोहित मोहन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, बीपीटीपी।