January 23, 2025

बीपीटीपी बिल्डर की मनमानी, 25 परिवारों के उखाड़ लिये बिजली मीटर

Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद बीपीटीपी पार्क- 81 सोसायटी के 25 परिवार बिल्डर की मनमानी से दिन-रात अंधेरे में काट रहे है। जिसके कारण सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर को मेंटनेंस चार्ज देने से भी इंकार कर दिया है। हालांकि, बिल्डर ने 25 परिवारों का बिजली मीटर उखाड़ लिया है, जोकि हरियाणा बिजली वितरण निगम के नियमों के विरुद्ध है।

सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि उन्होंने बिल्डर की मनमानी के खिलाफ बीपीटीपी थाने में और तिगांव विधायक राजेश नागर को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस और तिगांव विधायक ने बिल्डर पर कोई भी कानूनी कार्यवाही करने से साफ मना कर दिया था। हालांकि, बीपीटीपी बिल्डर के खिलाफ दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक्सईएन ने एक्शन लिया है और बिल्डर को रिमाइंडर जारी करते हुए सभी सोसाइटी वासियों को बिजली मुहैया कराने के आदेश भी दिये है।

दरअसल, पार्क सोसाइटी के लोगों का कहना है कि बिल्डर द्वारा सोसाइटी वासियों को कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं दी जा रही है। बिल्डर द्वारा सोसाइटी में किसी प्रकार का कोई मेंटनेंस कार्य भी नही कराया जा रहा है तो वह बिल्डर को किस बात का मेंटनेंस चार्ज दे। सोसाइटी वासियों का आरोप है कि बिल्डर ने सोसाइटी में स्विमिंग पुल, क्लब, पार्क और स्थाई बिजली कनेक्शन देने का दावा किया था। जो आज तक अधूरा पड़ा है।

क्या कहना है प्रधान

पार्क सोसाइटी के आरडब्ल्यूए के प्रधान उमेश प्रभाकर ने बताया कि सोसाइटी में बिल्डर की मनमानी बढ़ती जा रही है। सोसाइटी के लोगों पर बिजली का कोई बिल बकाया नही है। बिल्डर कभी मीटर उखाड़ लेता है तो कभी बिजली कनेक्शन काट देता है। इसकी शिकायत हमने पुलिस और विधायक दोनों को दी है, लेकिन उन्होंने बिल्डर के खिलाफ कोई भी एक्शन लेने से मना कर दिया। जिसके बाद बिजली विभाग के एक्सईएन ने इस मामले में हस्तक्षेप कर बिल्डर को सभी परिवारों के मीटर वापस लगवाने और बिजली देने का निर्देश दिया है। वीरवार को संबंधित मामले को लेकर पंचकूला में सुनवाई होनी है।

क्या कहना है बिल्डर का
सोसाइटी के लोग ना तो मेंटेनेंस और ना ही सोसाइटी को टेकओवर कर रहे है। हमारी ओर से सोसाइटी में सभी सुविधा दी जा रही है। अगर सोसाइटी में किसी परिवार का मीटर उखाडा गया है तो इनके बिजली बिल बकाया होंगे।
-रोहित मोहन, अधिकारी बीपीटीपी।

क्या कहना है अधिकारी का
बीपीटीपी पार्क सोसाइटी के लोगों की शिकायत मिलने के बाद हमने बिल्डर प्रतिनिधि से संपर्क कर सोसाइटी वासियों को तुरंत बिजली की सप्लाई देने के आदेश दे दिए है। बुधवार को बिल्डर को रिमाइंडर जारी किया गया है। यदि इसके बाद भी बिल्डर मनमानी करता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
-विकास दहिया, एक्सइएन, ग्रेटर फरीदाबाद।