May 18, 2024

गांव में 24 घंटे बिजली उपलब्ध होने पर ही होगी लड़कों की शादी

Chandigarh/Alive News : बीते कुछ सालों में हरियाणा में बदलाव आने के साथ ही युवा वर्ग भी अपने अधिकारों के प्रति काफी जागरूक हुए है। इसके अलावा हरियाणा में बिजली कई वर्षों तक चुनावी मुद्दा रही। बिजली के करंट ने कई सरकारें बनाई भी है और गिराईं भी। हरियाणा में रिश्तों से पहले लड़कियां पूछती हैं कि गांव में 24 घंटे बिजली आती है। अगर नहीं, तो रिश्ता भी नहीं, शादी तो दूर की बात है। लड़कियां साफ तौर पर लड़कों को कह रही हैं कि गांव में दिन-रात बिजली आती होगी तभी शादी करेंगी।

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांवों में आए बदलाव के ये किस्से सोमवार को साझा किए। चंडीगढ़ में उन्होंने बताया कि बीते दिनों वह टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता रवि दहिया के गांव नाहरी गए थे। कार्यक्रम में एकत्रित भीड़ से उन्होंने पूछा कि गांव में बिजली आती है, तो सभी चुप हो गए। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि बिजली बिल नहीं भरते होंगे, इसलिए बिजली नहीं आती।

इस पर उनसे पूछा कि कितना बकाया बाकी है। ग्रामीणों ने कहा कि 20 लाख रुपये तो जुर्माना ही है। इस पर उन्होंने तुरंत घोषणा कर दी कि जुर्माना माफ, मूल बिजली समान किश्तें बनाकर भर दें। इसके लिए वे राजी हो गए। सीएम ने कहा कि बिजली बिल भरना शुरू करें, 24 घंटे बिजली वह दिलाएंगे। प्रदेश में पूर्व सरकारों के समय बिजली बिल भरने का चलन नहीं था। इससे बिजली वितरण निगम 27 हजार करोड़ के घाटे में चले गए। नेता भी ग्रामीणों को बिजली बिल न भरने के लिए प्रोत्साहित करते थे। अब म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत 6700 गांवों में से 5550 गांवों को चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। ऐसा पंजाब, राजस्थान जैसे पड़ोसी राज्यों में भी नहीं है।