April 4, 2025

जिला नागरिक अस्पताल में खत्म हुई वैक्सीन की बूस्टर डोज, लोगों की बढ़ी परेशानी

Faridabad/Alive News: कोरोना का एक बार फिर खतरा बढ़ता देख राज्य सरकार ने सभी स्वास्थ्य विभागों को अलर्ट मोड़ पर रहने के आदेश जारी किए हैं। वहीं दूसरी ओर फरीदाबाद के जिला नागरिक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज खत्म हो गई है और निजी अस्पतालों में भी बूस्टर डोज उपलब्ध नहीं है। ऐसे में लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। उधर, स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का कहना है कि क्रोना की है बूस्टर डोज सोमवार की सुबह तक जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचेगी।

दरअसल, राज्य में कोरोना का खतरा बढ़ता देख लोग वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने के लिए जिला नागरिक अस्पताल में पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को फरीदाबाद में 59 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई। मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 1.89 लाख कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवा चुके हैं। अभी लोगों को वैक्सिंग की बूस्टर डोज लगवाने के लिए सोमवार तक इंतजार करना होगा। इस समय अस्पतालों में वैक्सीन की बूस्टर डोज उपलब्ध नहीं है।