January 6, 2025

बॉलीवुड के बादशाह की फिल्म ऑनलाइन लीक, कमाई पर पड़ा असर

Entertainment /Alive News:बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान इन दिनों अपनी फिल्म “जवान” को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म जवान को लेकर उनके फेन्स भी काफी उत्साहित हैं। रिपोर्ट द्वारा पता चला है कि सुबह के 6 बजे के शो लगभग हाउसफुल हैं। युवाओ से लेकर बूढ़ो तक इस फिल्म के भव्य एक्शन को देखने के लिए लोग इकठ्ठा हो रहे हैं। इन दिनों यह भी पता चला है कि शाहरुख़ की फिल्म जवान को ऑनलाइन लीक भी किया गया है। ऐसे में फिल्म की कमाई पर भी काफी बुरा असर पड़ रहा है।

लोगो का कहना है कि इस फिल्म की शुरुआत काफी ज्यादा शानदार है। साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म पहले दिन ही 100 करोड़ का आकड़ा पार कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को मुफ्त डाउनलोड के लिए एचडी में ऑनलाइन लीक कर दिया गया है तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीज़िला और अन्य जैसी पायरेसी साइटों पर आप जवान फिल्म देख सकते हैं। बता दें कि इस फिल्म का लीक वर्जन आने की वजह से फिल्म की कमाई पर भी काफी ज्यादा बुरा असर पड़ सकता है।
शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। आ रही समीक्षाओं में इसे धमाकेदार फिल्म बताया जा रहा है। लोग जवान को शाहरुख का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बता रहे हैं। कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी निश्चित रूप से अधिक लोगों को सिनेमाघरों में लाएगी। आपको बात दें कि फिल्म जवान को एटली द्वारा निर्देशित और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट में गौरी खान द्वारा निर्मित किया गया है।