May 17, 2024

केंद्रीय राज्यमंत्री और परिवहन मंत्री ने चार एसी बसों को झंडी दिखाकर किया रवाना

Haryana/Alive News: भारत सरकार के भारी उद्योग और उर्जा विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा परिवहन,खनन और उच्चतर शिक्षा विभाग के मंत्री मूलचंद शर्मा ने चार वातानुकूलित बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में हरियाणा की जनता को सस्ते किराए में वातानुकूलित बस की सुविधा देना हरियाणा सरकार का बहुत ही अच्छा और सराहनीय कदम है।


हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा रोडवेज बस गरीब व्यक्ति का जहाज है। परिवहन मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में बसों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बल्लबगढ़ से विभिन्न प्रदेशों और अलग अलग जिलों में बस भेजने का कार्य करेंगे। वहीं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एसी बस में पैनिक बटन के बारे में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को देश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने विस्तृत जानकारी भी बारीकी से दी।


बल्लभगढ़ के आमजन लोगों ने हरियाणा सरकार द्वारा वातानुकूलित बस चलाने के फैसले की तारिफ करी।
हरियाणा रोडवेज बेड़े में नई बसें आने से पूरे प्रदेश के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।
बल्लभगढ़ के आमजन लोगों ने हरियाणा सरकार द्वारा वातानुकूलित बसें चलाने की पूरी-पूरी प्रशंसा भी की।


बल्लभगढ़ से चंडीगढ़ जाने के लिए अब वातानुकूलित बस में 472 रुपए और जयपुर जाने के लिए वातानुकूलित बस में 465 रुपए के लगभग किराया देना होगा। जबकि चंडीगढ़ जाने वाली साधारण बस का किराया 345 है और जयपुर जाने वाली साधारण बस का किराया 340 रुपए है। जयपुर के लिए यह बस सुबह 6 बजे चलेंगी। जबकि चंडीगढ़ के लिए बल्लभगढ़ से सुबह 9 बजे, सुबह साढ़ दस बजे और दोपहर ढाई बजे इन बसों का संचालन किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक नयनपाल रावत, निर्वतमान पार्षद दीपक यादव, राकेश गुर्जर, वेदप्रकाश विरमानी, अनुराग गर्ग, जगत भूरा, कुलदीप मथारू सहित रोडवेज विभाग के अधिकारी और शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।