January 23, 2025

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में ब्लू वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: सीबीएसई बोर्ड की ओर से घोषित दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया। दसवीं कक्षा की छात्रा प्रीति ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही राधिका और अंकुर ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा और रक्षित ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। कुशाल भाटिया ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान और भूमि सिंह ने 91प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान हासिल किया।

स्कूल टॉप करने वाले दसवीं कक्षा के विद्यार्थी

दसवीं कक्षा में विषय अनुसार राधिका गुप्ता ने आईटी में 100, साइंस में 96, इंग्लिश में 95, प्रीति प्रियदर्शनी ने आईटी में 97, हिंदी में 96 अंक, सोशल साइंस में 99, अंकुर ने आईटी में 99, गणित में 94, हर्ष राणा ने 98 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

इसके अलावा कक्षा बारहवीं की आयुषी तिवारी ने 91प्रतिशत, तनिष्का ने 89 प्रतिशत शोएब ने 87 प्रतिशत, विनीता शर्मा ने 84 .2 प्रतिशत, रितिका यादव ने 84 प्रतिशत, रोशनी ने 81 प्रतिशत अंक हासिल कर बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। बारहवीं कक्षा में विषय अनुसार आयुषी तिवारी ने इकोनॉमिक्स में 93 अंक, तनिष्का ने बीएसटी में 96 अंक, शोएब ने अकाउंट्स में 91 अंक, इंग्लिश में 91 अंक, पॉलिटिकल साइंस में 89 अंक सौरभ गोयल ने फिजिक्स में 91 अंक प्राप्त किए।

इस मौके पर ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल नलिनी मोहन ने बच्चों को बधाई दें और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद भी बच्चों ने सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है और शत प्रतिशत अंक हासिल किया है।