January 23, 2025

रक्तदाता हीरों के सम्मान बचाता है दूसरों की जिन्दगी : उपायुक्त

Faridabad/Alive News :  रक्तदान एक महादान है जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। रक्तदाता एक हीरो होता है जो दुसरों के लिये रक्तदान कर उनकी जान बचाता है। युवा वर्ग इस अभियान को आगे बढ़ाने में सराहनीय योगदान दे रहा है । यह उद्गार उपायुक्त चन्द्र शेखर ने सैक्टर-16 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर मे हरि मानव सेवा ट्स्ट, एवं रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि के रुप मे कहे।

इस अवसर पर विधायक फरीदाबाद, विपुल गोयल रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाने हेतु विशेष रुप से उपस्थित थे। इस शिविर मे रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव डीआर शर्मा, सह सचिव बीबी कथूरिया, हरि मानव सेवा ट्स्ट की प्रधान अंजली राजपूत, उपप्रधान राजू बेदी, सुनीता बेदी, संगीता बेदी, अशोक जिंदल, डीपी जैन तथा ओपी भाटी के अतिरिक्त रैडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य दर्शन भाटिया, डा एमपी सिहं विशेष रुप से उपस्थित थे। इस रक्तदान शिविर में कुल 54 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

इस शिविर के आयोजन मे भारतीय सर्व कल्याण ट्स्ट का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सचिव डी आर शर्मा ने शिविर में रक्तदान कर रहें सभी लोगों के साथ साथ इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिये हरि मानव सेवा ट्स्ट का आभार प्रकट किया।