December 24, 2024

साई धाम में किया गया रक्तदान शिविर आयोजित

Faridabad/Alive News : तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी व अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद के सौजन्य से साईधाम सेक्टर 86 में साईधाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता के निर्देशानुसार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर के संयोजक केदारनाथ अग्रवाल व प्रिसिंपल बीनू शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री को अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया गया और सभी रक्तदातों का आभार प्रकट किया।

शिविर की सफलता में प्रिंसिपल बीनू शर्मा, सामलिया गुप्ता, हरिओम अग्रवाल, धीरज गुप्ता, नरेन्द्र जैन, अतुल सिंगला, राजन गुप्ता, विकास मल्होत्रा, विकास राय, विक्रांत वर्मा, जय त्रिपाठी इत्यादि लोगों  का तथा मेडिकल स्टाफ का सहयोग सहरानीय रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमलेश शास्त्री ने अग्रवाल वैश्य समाज व शिरडी साई टैम्पल सोसायटी के द्वारा की जा रही सेवाओं की सराहना की व भविष्य में भी इसी तरह समाज सेवा करने का आहवान किया।