January 24, 2025

सिंह सभा गुरुद्वारा में रक्तदान शिविर आयोजित, 25 यूनिट रक्त एकत्रित

Faridabad/Alive News: बल्लबगढ़ स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा चावला कॉलोनी में जज्बा फाउंडेशन एवं हरसीरत फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जननायक जनता पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष हरमीत कौर रही।

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के द्वारा सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और उन्हें सम्बोधित करते हुए बताया कि दुनिया में रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और कोरोना महामारी के दौर में रक्तदान करना बहुत आवश्यक है, ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि रक्तदान शिविरों में बढ़चढक़र हिस्सा लेकर अधिक से अधिक रक्तदान करें ताकि आपातकाल स्थिति में लोगों की जान बचाई जा सके।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप जगजीत सिंग वालिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजक हिमांशु भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्र किया गया और आगे भी इस तरह से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से विकास गुप्ता, किरण कालरा, बरखा, मोहित सिक्का, गौरव ठाकुर, जसबीर सिंह, बलदेव सिंह, मनोज कुमार, दीपक मल्होत्रा, महक, उमेश अरोरा परमजीत अदि का विशेष योगदान रहा है।