Lucknow/Alive News : यूपी में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से ही बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सस्पेंस जारी है, लेकिन यह इंतजार आज खत्म हो सकता है। लंबे समय से इस पर चर्चा चल रही है। लेकिन कार्यसमिति की बैठक को देखते हुए आज नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा होने के कयास लगाए जा रहा है। स्वतंत्र देव सिंह के योगी सरकार में मंत्री बन जाने के बाद से नया प्रदेश भाजपा ने यूपी में नए प्रदेश अध्यक्ष तलाश शुरू की है।
वहीं उत्तर प्रदेश की राज्यसभा की 31 साटों में से 11 सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है। मिला जानकारी के अनुसार यूपी बीजेपी आज ही राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर सकती। पार्टी 11 सीटों पर 8 प्रत्याशियों को उतारने की कोशिश कर रही है। इनमें से कुछ के नाम की घोषणा आज और कुछ की कल हो सकती है। बता दें कि चुनाव आयोग ने यूपी में राज्यसभा चुनावों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 31 मई रखी है।