Faridabad/Alive News: मंगलवार को बिट्टू बजरंगी को मेवात सीआईए ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया। बिट्टू को नूंह हिंसा से पहले भड़काऊ वीडियो जारी करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बिट्टू बजरंगी की गिरफ्ताकरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
फरीदाबाद निवासी बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो के कारण ही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा भड़क उठी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने वीडियो संज्ञान में आने के बाद बिट्टू बजरंगी के खिलाफ दंगा भड़काने, विवादित बयान देने समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले में उसे गिरफ्तार किया है। इसके अलावा भी बिट्टू बजरंगी ने कई अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर डाले हैं। एक वीडियो में वह लोगों को भड़का रहा है और ब्रज मंडल यात्रा में शामिल होने की अपील करता हुआ दिखाई दे रहा है।
बिट्टू बजरंगी पर लगी ये धाराएं
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिट्टू बजरंगी और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ थाना सदर नूह में अवैध हथियार अधिनियम, आईपीसी की धारा 148/149/332/353/186/395/397/506 आईपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज था। बिट्टू और अन्य नूंह में महिला पुलिस अफसर के सामने तलवार और हथियारों से प्रदर्शन किया था। उसे समझाया गया लेकिन उसने सरकारी कार्य में बाधा डाली।
31 जुलाई को हुई थी हिंसा
हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों ने हर वर्ष की तरह इस बार भी 31 जुलाई को ब्रज मंडल निकालने की प्रशासन से परमिशन ली गई थी। ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव हो गया और यह दो समुदायों की हिंसा में तबदील हो हुई। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने सैकड़ों वाहनों में तोड़फोड़ की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इस दौरान नूंह के साइबर थाने पर भी हमला हुआ। नूंह के बाद सोहना और फिर गुरुग्राम में हिंसा का आग फैल गई। फरीदाबाद को भी हिंसा की आग ने चपेट में लिया। हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई है।
फरीदाबाद निवासी है राजकुमार, ऐसे बना बिट्टू बजरंगी
फरीदाबाद के रहने वाले बिट्टू बजरंगी का नाम राजकुमार है। बताया जा रहा है कि हनुमान भक्त होने के कारण लोग उसे बिट्टू बजरंगी कहने लगे। अब वह इसी नाम से जाना जाता है। खुद को गोरक्षक बताने वाला बिट्टू बजरंगी गोरक्षा बजरंग फोर्स नामक संगठन का अध्यक्ष होने का दावा भी करता है। इस संगठन ने ही ब्रज मंडल यात्रा में आने की अपील वाले पोस्टर वितरित किए थे। बिट्टू के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।