December 26, 2024

ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Palwal/Alive News: एनएच-19 पर ट्रैफिक थाने के समीप तेज रफ्तार ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका दूसरा साथी घायल हो गया। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर ट्रेक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार गांव देवली निवासी मुकेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 30 की सुबह बाइक पर सवार होकर पलवल आ रहा था।

पीडि़त के आगे दूसरी बाइक पर गांव निवासी गौरव भी अपने एक साथी के साथ पलवल जा रहा था। ट्रेफिक थाने के सामने साईड में चल रहे ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए गौरव की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गौरव व उसका साथी घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर ट्रेक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।