June 16, 2024

दहशत फैलाने की नियत से किया हवाई फायर

Palwal/Alive News: घर के बाहर हवाई फायर दहशत फैलाने व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। सदर थाना पुलिस ने पकी शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी गांव रतीपुर निवासी लेखन ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 29 मई की रात 9 बजे वह घर पर मौजूद था। उसी दौरान गोली चलने की आवाज आई।

पीडि़त ने खिडक़ी से देखा तो गांव निवासी नरेंद्र था और फिर से एक और हवाई फायर किया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।