New Delhi/Alive News: बिहार पुलिस में दरोगा के पदों पर अगले सप्ताह से भर्तियां शुरू हो जाएंगी। मिली जानकारी के मुताबिक बीपीएसएससी एसआई परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड अगलेसप्ताह आयोग की वेबसााइट www.bpssc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे । अभ्यर्थी बीपीएसएससी एडमिट कार्ड अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।
बीपीएसएससी एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 को दो पालियों मेंआयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजेसे 4:30 बजेतक होगी। अभ्यर्थियों
को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आपको बता दें कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बिहार पुलिस मेंसब इंस्पेक्टर के 1275 पदों पर भर्ती निकाली थी। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र केे साथ वैलिड फोटो पहचान पत्र के रूप मेंवोटर आईडी, आधार कार्ड या पैन कार्ड या
ड्राइविंग लाइसेंस भी लानी होगी। साथ ही हाल खींची गई पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ भी लाने होंगे।
एसआई परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड होनेमेंदिक्कत होनेपर अभ्यर्थी 14दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजेसेशाम 5 बजेतक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के 5, हार्डिंग रोड, पटना-800001 स्थित कार्यालय सेडुप्लिकेट ई-प्रवेश पत्र प्राप्त कर
सकेंगे।
2 दिसंबर को जारी होगी परीक्षा केंद्रों की सूची
रोल नंबर वाइज परीक्षा केन्द्रों की सूची -02 दिसंबर 2023 से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार सुनिश्चित कर। लेंकिन डाउनलोड किया गया ई-प्रवेश-पत्र उसके अनुरूप है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि बीपीएसएससी एसआई भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड फाइनल रिजल्ट तक संभालकर रखें।