Palwal/Alive News : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) देश भर में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पूरे भारत में साइकिल रैलियों का आयोजन कर रहे है। दोनो साइकिल रैली आज पलवल पहुंची तथा मंगलवार को यह दोनो टीम पलवल में ही विश्राम करेंगी तथा बीएसएफ की साइकिल रैली को सुबह 6 बजे महाराणा प्रताप भवन से उपायुक्त कृष्ण कुमार तथा सीआरपीएफ टीम की साइकिल रैली को पलवल की पुलिस लाइन से प्रात: 8 बजे पुलिस अधीक्षक पलवल दीपक गहलावत तथा एसडीएम पलवल वैशाली सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की साइकिल का महाराणा प्रताप भवन तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की साइकिल रैली का पुलिस लाइन पलवल पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। यह रैली महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर समाप्त होगी। रैली का आयोजन देश के युवाओं को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की बहादुर कहानियों और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम नायकों द्वारा किए गए बलिदानों से जोड़ने के लिए किया जा रहा है। देश के योद्धाओं एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अभूतपूर्व बलिदान और प्रयासों से देश को आजादी प्राप्त हुई। युवा पीढ़ी देश को दृश्य आजादी की तरह अदृश्य आजादी से मुक्ति दिलाने में अपना योगदान दें ताकि देश अपनी मूल भाषा, वास्तविक सभ्यता एवं गौरवशाली संस्कृति सहित संपूर्ण आजाद होकर विश्व में अपनी विश्ष्टि पहचान के साथ सामने आए।