January 24, 2025

भार्य और सर्वोदय फाउंडेशन ने की अनोखी पहल, मेगा इवेंट का आयोजन कर लोगों को करेंगे जागरूक

Faridabad/Alive News : देश भर में यह वर्ष आजादी केअमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में फरीदाबाद की संस्था संभार्य फाउंडेशन सर्वोदय फाउंडेशन और नगर निगम के साथ मिलकर 75 दिन के एक मेगा इवेंट का आयोजन करने जा रही है। 2 जून से शुरू होने वाला यह इवेंट आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाला देश का सबसे बड़ा इवेंट होगा, जो 15 अगस्त को समाप्त होगा।

इस इवेंट के दौरन 75 दिन तक लगातार सांस्कृतिक और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयोजन के बारे में जानकारी देने के लिए मंगलवार को सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल में एक प्रेसवर्ता का आयोजन किया गया। मौके पर संभार्य फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक देशवाल, सर्वोदय फाउंडेशन की फाउंडर अंशु गुप्ता, जुनेजा फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय जुनेजा, संभार्य फाउंडेशन के सलाहकर बृजमोहन और अजय यादव मौजूद रहे।

मौके पर अभिषेक देशवाल ने बताया कि देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो रहे हैं, इसलिए हम 75 दिन का मेगा इवेंट आयोजित कर रहे हैं। इवेंट को “नया भारत, मैं हूं भारत” नाम दिया गया है। कार्यक्रम के तहत जिले भर में 75 दिन तक रोजाना कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन 75 दिनों में 10 सप्ताह पड़ रहे हैं, प्रत्येक सप्ताह शनिवार और रविवार को सर्वोदय अस्पताल के सभागार में बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें नाटक, म्यूजिक इवेंट, डांस, रागनी, सांग आदि शामिल होंगे। यह सभी इवेंट देश भक्ति पर आधारित होंगे।

इसके अलावा बाकी दिनों में स्कूल, कॉलेज, मार्केट, पार्क, सेक्टरों, गांवों व सोसायटियों में नुक्कड नाटक, स्किट, माइम व अन्य म्यूजिक इवेंट आयोजित होंगे। यह इवेंट एक अवेयरनेश ड्राइव के रुप में चलेंगे। प्रत्येक सप्ताह एक थीम को लेकर काम करेंगे और पूरे सप्ताह उसी थीम पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण जल सरंक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण, महिला सुरक्षा, मानव अधिकार, पशु व पक्षी संरक्षण आदि के प्रति जागरूकता लाई जाएगी। तीनों संस्थाएं मिलकर यह इवेंट चलाएंगी, जिसमें कुछ सहयोग संस्था भी जुडेंगी।