January 8, 2025

ग्रीन फील्ड को टेकओवर करने से पहले कमेटी जांच पड़ताल कर सौंपेगी रिपोर्ट

Faridabad/Alive News : नगर निगम कमिश्नर जितेंद्र दहिया ने बड़खल विधायक सीमा त्रिखा समेत स्थानीय प्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मंथन बैठक की। बैठक में ग्रीन फील्ड कॉलोनी के सेक्टर 41, 42 को टेकओवर करने से पहले भाैतिक सत्यापन और मूलभूत सुविधाओं की जानकारी कर रिपोर्ट तैयार पर विचार किया गया।

दरअसल, यह मामला पिछले दिनों ग्रीवांस कमेटी की बैठक में भी उठा था, जिसमें कमेटी के चेयरमैन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कमेटी बनाकर हर एक पहलू की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। निगम प्रशासन ग्रीन फील्ड कॉलोनी को टेकओवर करने से पहले कॉलोनाइजर पर करीब 99 करोड़ की देनदारी बकाया होने की बात कर रहा है।

ग्रीवांस कमेटी की बैठक में डिप्टी सीएम ने विधायक बड़खल सीमा त्रिखा, चीफ इंजीनियर नगर निगम, एसई पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ, जिला नगर योजनाकार, शिकायकर्ता रिटा. बिग्रेडियर एके कौशिक, कॉलोनी निवासी अनीता शर्मा, एडवोकेट सन्नी खंडेलवाल आदि की एक दस सदस्य कमेटी बनाई। अब ये कमेटी कॉलोनी की जांच पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।