January 24, 2025

निगम फरीदाबाद मुख्यालय परिसर में सिंडीकेट बैंक द्वारा बैंक परिसर खाली कर दिया गया

Faridabad/Alive News : नगर निगम फरीदाबाद मुख्यालय के परिसर में स्थित सिंडीकेट शाखा जिसका मामला पिछले काफी समय से विवादित चल रहा था। सिंडीकेट बैंक द्वारा बैंक परिसर खाली कर दिया गया है व परिसर की चाबी क्षेत्रिय एवं कराधान अधिकारी जोन-2 को सौंप दी गई है।

क्षेत्रिय एवं कराधान अधिकारी जोन-2 के अनुसार यह चाबी उनको प्राप्त हो चुकी है व उक्त परिसर बिल्कुल खाली है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि बैंक से लगभग 20 लाख रूपये की रिकवरी अभी बाकी है जिसके लिए बैंक को निगम द्वारा पहले ही नोटिस दिया जा चुका है।

उक्त रिकवरी करने के लिए नगर निगम फरीदाबाद के लीगल सैल से सलाह ली जा रही है। लीगल सैल जो कार्यवाही करने की सलाह देगा उसके तहत बैंक के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है।