November 24, 2024

फरीदाबाद के बाद बल्लभगढ़ बना देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया। साथ ही फरीदाबाद ने प्रदूषण के मामले में अपनी जगह कायम रखी है। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं शहर को साफ करने के लिए नगर निगम ने 31 दिसंबर को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया। जिसके तहत शहर में जगह-जगह साफ सफाई की गई। सड़क पर खूब झाड़ू चलाए गए और टूटी सड़कों पर वाहनों की रफ्तार के साथ झाड़ू चलने से हवा की गुणवत्ता खराब हो गई। फरीदाबाद व बल्लभगढ़ का प्रदूषण स्तर खराब से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा शुक्रवार को जारी डेली बुलेटिन के अनुसार शाम चार बजे तक फरीदाबाद का बेहद खराब श्रेणी के साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 304 दर्ज किया गया। जबकि बल्लभगढ़ का बेहद खराब श्रेणी के साथ एक्यूआई 332 दर्ज किया गया। जो मानेसर एक्यूआई 340 के बाद देश में ज्यादा रहा। दिल्ली 312 एक्यूआई के साथ देश में तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। मौसम वैज्ञानिक महेश पहलावत ने बताया कि लोगों को नए साल पर भी प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद कम है।