January 22, 2025

बल्लबगढ रेलवे फ्लाईओवर से सोहना सड़क मार्ग, निर्माण कार्य के चलते 22 से 29 जुलाई तक बंद

Faridabad/Alive News :डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश अनुसार यातायात पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। बल्लबगढ रेलवे पुल फ्लाईओवर से सोहना की तरफ जाने वाला सड़क मार्ग, निर्माण कार्य के कारण 22 जुलाई से अगले 29 जुलाई तक पूर्णतया बंद रहेगा।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण के चलते अपनी मंजिल को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस के द्वारा जारी कि गई एडवाईजरी का पालन करें। सोहना की तरफ से आकर जिन वाहन चालकों को बल्लबगढ़ या दिल्ली की तरफ जाना है वो वाहन चालको के लिए सेक्टर-22-23 चौक से हार्डवेयर चौक से वाटा फ्लाईओवर का प्रयोग कर के नेशनल हाईवे से बल्लबगढ़ और दिल्ली की तरफ रूट डायवर्ट किया गया हैं, ओर जिन वाहन चालको बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड से सोहना की तरफ जाना है उनके लिए बल्लबगढ से सेक्टर-58 के एल्सन चौक रेड लाईट या जेसीबी चौक से सेक्टर-58 चुंग्गी से सेक्टर-25-55 चौक से सिधे सोहना जा सकते है और जिन्हें एनआईटी में जाना है वो वाहन चालक सेक्टर-22-23 चौक से हाडवेयर चौक की तरफ रूट डायवर्ट किया गया है। ताकि आमजन को आवागमन में असुविधा ना हो।

कृपया सभी वाहन चालक ध्यान दें और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए एडवाइजरी के मुताबिक अपना अल्टरनेटिंग अपना मार्ग चुने और फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें. यदि कुछ समझ में ना आए या कोई क्लेरिफिकेशन हो या यातायात में किसी भी तरह की परेशानी के लिए 9582200138/0129-2225999 पर संपर्क कर सकते हैं।