January 23, 2025

जुमे की नमाज के विरोध में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

Faridabad/Alive News : नुपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद जुमे की नमाज के बाद प्रदेशभर में हुए हिंसक प्रदर्शन के विरोध में गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बजरंग दल ने प्रदर्शन किया और इस्लामी जिहाद का पुतला भी फूंका। बजरंग दल ने इस दौरान जगह-जगह हनुमान चालीसा का पाठ किया।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बीके चौक हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने काफी देर तक नारेबाजी भी की। इसके अतिरिक्त बजरंग दल ने जुमे की नमाज के विरोध में भी प्रदर्शन किया। बजरंग दल के लोगों ने हिंसा के विरोध में नारेबाजी की और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सरकार से कट्टरपंथियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।