February 24, 2025

बड़खल विधायक ने ट्यूबवेल के कार्य का किया शुभारंभ

Faridabad/Alive News: विधायक सीमा त्रिखा ने शुक्रवार को खजाना कार्यलय में जिला विकास योजना के तहत लगाए जाने वाले ट्यूबवेल के कार्य का शुभारंभ किया। विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि भाजपा के 8 वर्ष सफलतापूर्वक पूरा होने के उपलक्ष्य में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सफल जन उत्थान रैली का आयोजन फरीदाबाद में किया गया था।

सीमा त्रिखा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की मनोहर सरकार के नेतृत्व में नई बुलंदियां हासिल की है और देश में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों के बाद देश विश्व पटल पर मजबूत स्थिति में पहुंचा है। पिछले 8 वर्षों में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य देश एवं प्रदेश में किए गए हैं और जो कार्य अधूरे पड़े हैं आने वाले समय में उनको भी तेजी से पूरा किया जाएगा।