December 24, 2024

जिले के 30 अस्पतालों में वितरित किए गए आयुष्मान भारत-चिरायु गोल्डन कार्ड

Faridabad/Alive News: मुख्यमंत्री मनोहर ने कहा कि वर्तमान में देश के कई राज्य हैं जो हरियाणा में लागू की गयी योजनाओं को अपना रहे हैं। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे है। इस अवसर पर लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रेडियो प्रोग्राम “मन की बात” का भी लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा ज़िला के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत चिरायु कार्ड व बीपीएल राशन कार्ड वितरित किए गए।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर करीब डेढ़ दर्जन जिला फरीदाबाद के गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए हैं। सुशासन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा खंड स्तर व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर चिरायु हरियाणा योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार द्वारा वर्ष 2019 से सुशासन दिवस की शुरुआत की थी। 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष 2021 को सुशासन परिणाम वर्ष 2022 को अंत्योदय उत्थान वर्ष के रूप में मनाया गया। वहीं 2023 को अन्तोदय आरोग्य सुशासन वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 30 लाख से अधिक परिवार बीपीएल श्रेणी में आते हैं। सभी को चिरायु हरियाणा योजना के तहत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण किए जाएंगे। वहीं सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में कालेजों में डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों के फ्री में पासपोर्ट बनवाए जाएंगे।

आठ जिलों में 177 अवैध कालोनियों को नियमित किया जाएगा। सोनीपत को चौथी पुलिस कमिश्नरी बनाया जाएगा। एनफोर्समेंट के लिए अलग से पुलिस की विंग बनाई जाएगी। आईआरबी में 2500 नए पद सर्जित कर भर्ती की जाएगी।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में एक लाख 80 हजार रुपये की वार्षिक आय वाले लगभग 553000 व्यक्ति चिन्हित हो चुके हैं और इनमें से 243000 व्यक्तियों के चिरायु गोल्डन कार्ड बना दिए गए हैं। वहीं लगभग 11 करोड़ रुपये की धनराशि का लाभ चिरायु हरियाणा योजना के तहत लाभार्थियों को दिया गया है। यह लाभार्थियो को जिला भर के 30 अस्पतालों में दिया जा रहा है। जिनमें छह सरकारी और 24 प्राइवेट अस्पताल शामिल हैं।