January 19, 2025

स्वर्ण पदक जीतने वालो छात्रों को किया सम्मानित

Faridabad/Alive News : मलेरना रोड स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में हाल ही में सम्पन्न हुए खेल महाकुम्भ में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को प्रात:कालीन सभा में ट्रॉफी एवं ट्रैक सूट देकर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी द्वारा सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय के छात्र हर्ष दलाल ने  हिसार में हुए राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ में कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता जिले का नाम रोशन किया है। इसके अलावा विद्यालय के छात्र निखिल शर्मा ने दिल्ली में आयोजित की गई 7वीं थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। वहीं विद्यालय के छात्रों दीपक दलाल एवं तुषार ने भी सेक्टर-12 में हुए जिला स्तरीय खेलों में कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता है।

विजेता खिलाडिय़ों को विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने शुभकामनाएं दी और उन्हें इसी तरह निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय की कार्यकारिणी के सदस्य रविन्द्र सिंह, विजेता खिलाडिय़ों हर्ष दलाल व दीपक दलाल के अभिभावक रविन्द्र दलाल, सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।