May 18, 2024

जवाहर नवोदय विद्यालय ने 62 परीक्षा केंद्रों में किए ये बड़े बदलाव, पढ़िए

New Delhi/Alive News : जवाहर नवोदय विद्यालय ने चयन परीक्षा और कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव किया है। जवाहर नवोदय विद्यालय ने परीक्षाओं के लिए पहले से निर्धारित केंद्रों में बदलाव किया हैं। नवोदय विद्यालय समिति की ओर से आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक कुछ प्रशासनिक कारणों से परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है। वहीं जेएनवीएसटी की परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित होने वाली है। उससे पहले ही नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कुल 62 परीक्षा केंद्रों में बदलाव किए किए गए हैं। छात्र और अभिभावक परीक्षा केंद्रों के बारे में जारी विस्तृत अधिसूचना पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी विस्तृत अधिसूचना के अनुसार जेएनवीएसटी परीक्षा 2021 के लिए निम्नलिखित शहरों में परीक्षा केंद्रों में बदलाव किए गए हैं। बिहार में पहले – परीक्षा केंद्र का नाम नवरास्ता उच्च माध्यमिक विद्यालय पताही मुजफ्फरनगर और बृज किशोर किदार गार्डन, डाक बंगला रोड था। वहीं महाराष्ट्र में- महाराष्ट्र के पालघर था। लेकिन अब रत्नागिरी जिले के परीक्षा केंद्रों सहित अन्य में भी बदलाव किये गए है।

मिली जानकारी के अनुसार ये है नए परीक्षा केंद्रों के नाम – कृष्ण विद्यालय नगर पालिका संकुल, हिंदी हाई स्कूल जोशीबाग, कल्याण, 6 13 महाराष्ट्र 21 रत्नागिरी आर बी शिर्के हाई स्कूल रत्नागिरी, जिला- रत्नागिरी- 415 612 राजेंद्र माने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, अम्बव, ताल संगमेश्वर, 713 महाराष्ट्र 21 रत्नागिरी न्यू इंग्लिश स्कूल देवरुख, ताल- संगमेश्वर, जिला- रत्नागिरी- 415- 804 फाटक हाई स्कूल, ताल और जिला रत्नागिरी। राजस्थान- राजस्थान के लिए नया परीक्षा केंद्र मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, मकराना है। ।

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ध्यान देना चाहिए कि ओडिशा, मिजोरम, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के परीक्षा केंद्रों में भी बदलाव किए गए हैं। आधिकारिक अधिसूचना में जिला कोड के साथ विस्तृत परीक्षा केंद्र का पता दिया गया है। गौरतलब है कि जेएनवीएसटी कक्षा 6वीं परीक्षा 2021 के लिए 2 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है।