February 25, 2025

एएसआई ने 15 अगस्त तक बंद किया लालकिला

New Delhi/Alive News : मंगलवार देर शाम को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के निदेशक (स्मारक) एन.के पाठक ने दिल्ली सर्कल के तमाम अधिकारियों, उत्तरी जिले की पुलिस और लाल किले में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे सीआईएसएफ कमांडेंट को एक आदेश पत्र जारी करते हुए स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए कहा कि लाल किला आम नागरिकों के लिए 21 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा कारणों के चलते दिल्ली पुलिस ने एएसआई को 15 जुलाई से ही लाल किले को बंद करने के लिए कहा था।लेकिन एएसआई ने 15 की बजाय 21 जुलाई से लाल किला बंद करने का निर्णय लिया है। आदेश जारी होने के बाद दिल्ली पुलिस ने लाल किला और उसके आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पहले से अधिक बढ़ा दी है। नागरिकों को जानना जरूरी है कि अब वह 16 अगस्त के बाद ही लाल किला घूमने जा पाएंगे।