New Delhi/Alive News : दक्षिण की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा और फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवन एक- दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। उसके बाद उन्होंने बीते गुरुवार यानी 9 जून को शादी कर ली। यह शादी तामिलनाडु के महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट में हुई। दोनों की शादी में साउथ के कई बड़े सितारों ने शिरकत किया। इसके साथ ही बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी नए जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए वहां पहुंचे थे। इस बीच खबर है कि शादी के बंधन में बंधते ही इस कपल ने एक- दूसरे को कई महंगे तोहफे दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने पति को शादी में तोहफे के तौर पर एक आलीशान बंगला दिया है। इस बंगले की कीमत 20 करोड़ रुपए है। बताया जा रहा है कि नयनतारा और विग्नेश जल्द ही इस आलीशान घर में शिफ्ट होने वाले हैं।
एक्ट्रेस ने अपने ससुराल के लोगों को भी कई कीमती तोहफे दिए। उन्होंने अपनी ननद को 30 सोने की ज्वेलरी गिफ्ट की है। जिसकी कीमत काफी ज्यादा है। इसके अलावा नयनतारा ने करीबी रिश्तेदारों को भी महंगे तोहफे दिए हैं।