January 25, 2025

सुभाष चंद्र बोस जयंती को लेकर आर्य समाज मंदिर के पदाधिकारियों ने की बैठक

Faridabad/Alive News : आज आर्य समाज मंदिर सेक्टर- 19 में मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वी जयंती मानने हेतु तैयारियों की विस्तार से चर्चा की गईं। इस बैठक में मुख्य रूप से वार्ड के सभी पार्षद सुभाष आहूजा, विनोद भाटी, नरेश नंबरदार और वार्ड प्रमुख नरेश अग्रवाल, कमल सरौत, सचिन शर्मा मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

पंकज सिंगला ज़िला अध्यक्ष युवा मोर्चा, महामंत्री श्रीचंद गौतम, उपाध्यक्ष पुनीत गौतम, माधुरी, सचिव शारदा गर्ग, अनिता पराशर, हेमा ठाकुर, लक्ष्मण सक्सेना, महेश माहौर मोर्चा अध्यक्ष गौरव तंवर, मनोज कुमार, ऋषिराज गुप्ता, जावेद अली खान, अवनि श्रीवास्तव, बंसीलाल, संजिल गांधी मीडिया और आइ.टी से अभिषेक लुहेरा, राहुल रतरा, कुनाल सैनी आदि पाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने आश्वासन दिया कि सभी कार्यक्रम हेतु अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निभाएंगे और कार्यक्रम को सफल बनाएँगे।