December 23, 2024

छेड़छाड़ का विरोध करने पर की मारपीट, आरोपी हुए गिरफ्तार

Palwal/Alive News: महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक रेखा ने बताया कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला के घर में घुसकर छेडछाड़ और विरोध करने पर मारपीट वाले आरोपी गांव में ही मौजूद है। सूचना मिलते ही एएसआई जगबती के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और दोनों आरोपियों को काबू कर लिया गया। आरोपियों की पहचान शरीफ और ताहिर निवासी मोहदमका के रूप में हुई है।

महिला थाना प्रभारी ने बताया कि इसी प्रकार विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर जवाहर नगर कैंप निवासी हरीश व बड्डन उर्फ़ विशाल को एएसआई सुमित्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एक नाबालिग लड़की ने 22 जुलाई शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह घर से बाहर आती-जाती है तो आरोपी उसके साथ छेडछाड़ करते है व अश्लील कमेंट करते है।

पुलिस ने दोनों मामलों में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां अदालत श्रीमान ने आरोपी शरीफ व ताहिर की जमानत एवं आरोपीयान हरीश व बड्डन उर्फ़ विशाल को बंद कारागार के सादर आदेश फरमाए।