December 25, 2024

अर्जुन हत्याकांड मामला: एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

Faridabad/AliveNews: तीन सौ रुपये दिहाड़ी मांगने को लेकर कुछ लोगों ने अर्जुन की हत्या कर, शव को आगरा नहर में फेंक दिया। जिसके बाद संबंधित मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बदलू बल्लभगढ़ की शिव कालोनी का ही रहने वाला है। आरोपी शादी में बैंड बाजा बजाने का काम करता है और आरोपी को सीही गांव तिगांव रोड से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक अर्जुन उसके पास दिहाड़ी के पैसे लेने के लिए आया था। जिसके साथ किसी बात को लेकर आपस में झगडा हो गया है। जिसमें आरोपी ने अपने घरवालों के साथ मिलकर अर्जुन की हत्या कर दी और आगरा कैनाल के पास झाडियों में लाश को फेंक दिया था। मामले में गहनता से पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं पुलिस ने आरोपी गिरफ्तारी के लिए लगातार जिले के अलग-अलग स्थानों पर रेड कर रही है।