January 8, 2025

चेहरे की झाइयों से हैं परेशान, इस तरह पाएं निजात

Lifestyle/Alive News: आजकल बदलती लाइफस्टाइल के साथ साथ लोगों के खान पान में भी काफी बदलाव आ गया है। बच्चे हो या बूढ़े हर कोई बाहर का खाना पसंद करता है। लेकिन गलत खान पान की वजह से हमारी स्किन पर भी काफी प्रभाव पड़ता है,जिसकी वजह से हमारे चेहरे पर झुर्रियां, दाग-धब्बे, फाइन लाइन्स होने लगती हैं। ऐसे में हमारा चेहरा भी ख़राब होने लगता है। इससे बचने के लिए स्किन केयर रूटीन में कुछ चीजें शामिल कर सकते हैं।तो आइये जानते हैं इस खबर को थोड़ा विस्तार से।

झाइयों को कम करने के लिए क्या करें?
झाइयां चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ देती है। इससे निजात पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं।

सेब-पपीता
सेब और पपीता दोनों ही चेहरे के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। इनका गूदा निकाल मिक्स करके चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।

आलू
आलू का रस टैनिंग से लेकर चेहरे के दाग-धब्बे तक निकालने में फायदेमंद माना जाता है। इसका रस निकाल कर झाइयों वाली जगह पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें। कुछ हफ्तों में ही आपको असर दिखने लगेगा।

नारियल-हल्दी
नारियल का तेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसे स्किन पर लगाने से स्किन सॉफ्ट के साथ-साथ बेदाग भी होती है। नारियल तेल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बों से आपको राहत मिल सकती है।

बेसन-नींबू
बेसन से स्किन पर निखार आता है, इसमें 2-3 बूंद नींबू का रस मिला लें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इससे कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।

नोट : अलाइव न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है, विभिन्न माध्यमों से जानकारी एकत्रित कर आप तक पहुंचाई जा रही है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करे। हमारी इसमें कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।