January 22, 2025

शिक्षित बेरोजगार भत्ता प्राप्त करने के लिए रोजगार विभाग में करें आवेदन

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में रोजगार विभाग हरियाणा ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षित बेरोजगार प्रार्थियों से नवम्बर महीने में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए सरल पोर्टल https://saralharyana.gov.in पर आवेदन आमंत्रित किए है। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए निर्धारित शर्तों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आवेदक के पास जिला का रिहायशी प्रमाण – पत्र होना चाहिए।

आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होने के साथ ही 1 नवम्बर 2022 को तीन वर्ष पुराना पंजीकरण होना आवश्यक है। आवेदक के परिवार की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 03 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए व रिहायशी व कमर्शियल सम्पत्ति की कीमत 10 लाख से अधिक न हो अथवा कृषि भूमि 2 हेक्टेयर से अधिक ना हो ।

मण्डल रोजगार अधिकारी सुनीता यादव ने शिक्षा से संबंधित शर्तों की जानकारी देते हुए बताया प्रार्थी 12 वीं पास या दसवीं के बाद दो वर्षीय कोर्स पास होना चाहिए। साथ ही वर्तमान में प्रार्थी विद्यार्थी, प्रशिक्षणार्थी अप्रैन्टिस ना हो। उन्होंने आगे बताया कि विवाहित महिला के केस में परिवार में उसके ससुराल का परिवार शामिल किया जाएगा। प्रार्थी का रोजगार कार्यालय में तीन साल पुराना अपडेटेड पंजीकरण होना आवश्यक है।