December 23, 2024

जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यार्थी 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

डीसी विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा यह निर्देश दिया

Education/Alive News: फरीदाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं के लिए सत्र 2024- 25 में प्रवेश के लिए 31अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिला उपायुक्त के अनुसार आवेदनकर्ता विद्यालय की वेबसाइट http://navodaya.gov.in पर जाकर पंजीकरण की पूरी जानकारी एवं परीक्षा संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकता है। आवेदक का जन्म 1 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच होना चाहिए।

अभ्यार्थी संबंधित जिला के सरकारी / गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 8वीं में अध्ययनरत होना आवश्यक है। जो भी आवेदनकर्ता है। उसकी परीक्षा आगामी 10 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी ।