December 27, 2024

वोटर आईडी कार्ड के अलावा इन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर भी किया जा सकता है मतदान

New Delhi/Alive News: देश के पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है।चुनाव आयोग द्वारा इन राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ की आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। अब इन राज्यों के कई मतदाता ऐसे लोग भी होंगे जो एक जागरूक इंसान की तरह वोट तो करना चाहते होंगे मगर उनके पास वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) ही नहीं है।

अब उनकी परेशानी यही है कि आखिर वोट कैसे डाला जाए. यदि आप भी उन्हीं मतदाताओं में से एक हैं तो हम आपकी परेशानी हल किए देते हैं. अगर आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेजों की लिस्ट में से कोई भी डॉक्यूमेंट है तो आप बेफिक्र होकर वोड डाल सकते हैं।

इन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर भी किया जा सकता है मतदान

  1. पासपोर्ट
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. केंद्रीय/राज्यसरकार/पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो वाले सर्विस आईडेन्टीटी कार्ड
  4. बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक जिसपर आपका फोटो लगा हो
  5. पैन कार्ड
  6. मनरेगा कार्ड
  7. श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी किए गए हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड
  8. पेंशन के दस्तावेज जिस पर आपका फोटो लगा हो
  9. एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किए गए समार्टस कार्ड
  10. आधार कार्ड