December 24, 2024

अनुपम खेर ने अपनी नई फिल्म का किया ऐलान, जबरदस्त लुक में दिखेंगे अभिनेता

Delhi/Alive News: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अनुपम खेर आज के समय में किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता की एक से एक बढ़कर फिल्म दी है। फैंस आज भी अनुपम खेर को स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। अभिनेता ने अब तक 500 से अधिक फिल्में कर ली है और फिल्मों का यह सिलसिला अभी भी जारी है। अनुपम खेर ने अपनी नई फिल्म की आधिकारिक घोषणा की है। इस फिल्म में अभिनेता एक नए किरदार में नजर आएंगे।

इन दिनों अनुपम खेर कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। अभिनेता ने अपनी नई फिल्म का एलान किया। अनुपम खेर इस बार गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। उन्होंने फिल्म से अपना एक लुक भी शेयर किया है। फैंस अभिनेता के इस लुक को देखकर काफी उत्साहित हो गए हैं।

अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। वह रबीन्द्रनाथ टैगोर के कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं। उनके बाल और दाढ़ी बढ़े हुए हैं। वह पूरी तरह गुरुदेव के रूप में नजर आ रहे हैं। फोटो देख उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। फैंस भी अनुपम के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनसे फिल्म को लेकर नए अपडेट साझा करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

इस मोशन पोस्टर को साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा, ‘ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को पर्दे पर साकार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है! जल्द ही इस फिल्म की अधिक जानकारी आपके साथ साझा करूंगा!’ अनुपम की इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपको इस फिल्म के लिए शुभकामनाएं।’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप हमेशा सबसे हटकर फिल्मों का चुनाव करते हैं।’

अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर एक्टर अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़ी अपडेट यहां फैंस के साथ शेयर करते नजर आते हैं।