May 21, 2024

बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना का लाभ अंत्योदय परिवारों को मिला है : विक्रम सिंह

Faridabad/Alive News : उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की निर्देशानुसार अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए जिला में जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं l इसी क्रम में पशुपालन विभाग द्वारा अंत्योदय परिवारों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें 25 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है l इनमें से एक योजना बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना है जिसका लाभ क्षेत्र के अंत्योदय परिवारों को मिला है l

पशुपालन विभाग के उप-निदेशक डॉ. विरेन्द्र सहरावत ने बताया कि बड़खल व बल्लभगढ़ उपमंडल के 31 अंत्योदय परिवारों को 50 देसी नस्ल के चूजे, 2 फीडर व 2 ड्रिंकर राजकीय कुक्कुट फार्म, हिसार द्वारा नि:शुल्क वितरित किए गए l

राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. ईमरान खान ने बताया कि इस योजना के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं l अनुसूचित जाति और बी.पी.एल श्रेणी परिवार सरल हरियाणा पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं l चयनित परिवारों को 50 देसी चूजे, 2 फीडर व 2 ड्रिंकर विभाग द्वारा निःशुल्क दिए जाते हैं l

इसी योजना के तहत राजकीय पशु चिकित्सालय, बल्लभगढ़ और मोहना के प्रभारी डॉ तरूणा व डॉ रघुराज ने अपने क्षेत्र के गांवों सुनपेड़ और मोहना में भी कुक्कुट यूनिट वितरित कराएl