February 24, 2025

सागर हत्याकांड मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

New Delhi/Alive News : दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर राणा की हत्या की गुथी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। इसी सिलसिले में रविवार को पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बापरोला गांव निवासी गौरव लोरा 21 वर्ष का है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उसे बहादुरगढ़ रोड से गिरफ्तार किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आज उसे रोहिणी कोर्ट में पेश करेगी। आरोप है कि गौरव भी ओलंपियन सुशील कुमार के साथ अपहरण और मारपीट करने की वारदात में शामिल था। उसके खिलाफ पहले से ही गैर जमानती वारंट जारी था। बता दें कि पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में यह 12वीं गिरफ्तारी है।