December 28, 2024

डायनेस्टी स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया धूमधाम से

Faridabad/Alive News: डायनेस्टी  इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव में डॉ आर. एस वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि डॉ आर. एस वर्मा के दीप प्रज्वलित करने और विद्यार्थियों की गणेश वंदना के माध्यम शुरूआत हुई। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी और अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में छोटा भीम को प्रासंगिकता के आधार पर प्रस्तुत किया गया।

जिसमें ढोलकपुर के छोटे भीम के साथ नन्ही छुटकियों ने भी फैशन शो के माध्यम से रंगों की छटा बिखेरी और होली, दीपावली, ईद, क्रिसमस आदि त्योहारों से सम्बंधित रंगारंग कार्यक्रमों का समावेश देखने को मिला।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य नितिन वर्मा ने मुख्य अतिथि डॉक्टर आर एस वर्मा को बालवृक्ष प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।