November 16, 2024

आइडियल स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

Faridabad/Alive News:लक्कड़पुर  शिव दुर्गा विहार स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व मेयर सुमन बाला, पूर्व पार्षद सोमलता भड़ाना, स्कूल के चेयरमैन फूलचंद भड़ाना के दीप प्रज्वलन से हुई। समारोह में 1200 विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल सुदेश भड़ाना ने बताया कि स्कूल में इस बार 13वां वार्षिक उत्सव मनाया गया है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को स्टेज पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है। इसी बहाने से विद्यार्थी भीड़ को फेस करना और भीड़ के बीच में परफॉर्म करना सीखते है।

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बाद विद्यार्थियों को पढ़ाई से दोबारा कनेक्ट करना बेहद मुश्किल था। उनका कहना है कि इस प्लेटफार्म पर दोबारा से विद्यार्थियों को खड़ा करने के लिए अध्यापकों की डबल मेहनत लगी है।सुदेश भड़ाना ने बताया कि नई शिक्षा निति के तहत विद्यार्थियों को स्किलफुल एजुकेशन दी जा रही है और अकैडमिक के साथ साथ विद्यार्थियों को पेड़ पौधे लगाना, साफ-सफाई रखना भी सिखाया जा रहा है, ताकि विद्यार्थी भविष्य में किसी भी क्षेत्र में असफलता ना हो।

स्कूल के चेयरमैन फूलचंद भड़ाना ने कहा कि स्कूल का संचालन इस कालोनी में एक उदेश्य के साथ किया गया था, क्योंकि यहां पर आर्थिक रूप से कमजोर लोग अलग अलग राज्यों से आकर बसे हैं और उनको अपने परिवार के पालन-पोषण के साथ साथ बच्चों को भी पढ़ाना होता है।

उन्होंने कहा कि आइडियल पब्लिक स्कूल की शुरुआत इसी ब्रांच से हुई है और आज फरीदाबाद में तीन स्कूल हैं। य़ह स्कूल रिजल्ट के मामले में हमेशा अग्रणी आ रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल पढ़ाई ही नही खेल प्रतियोगिताओं में भी आगे है। इस अवसर पर अलग अलग 12 स्कूल के प्रिंसिपल ने शामिल होकर विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों का उत्साह बढ़ाया।