January 23, 2025

अनखीर गांव : बंदर को निगलने के बाद अजगर की जान पर बनी

Faridabad/Alive News: अरावली की पहाड़ियों में परसोंन मंदिर के पास बहुत ही अजीब गरीब मामला देखने को मिला। अरावली की जंगलों से अचानक 12 फुट लंबा अजगर निकल कर आया और एक जिंदा बंदर को निगल लिया। लेकिन बंदर निकलने के बाद अजगर की तबीयत भी खराब होने लगी उसके बाद अजगर जोर जोर से छटपटा ने लगा और आखिर में बंदर को उगल दिया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, बंदर की मर चुका था। हालांकि, बंदर को उगलने के बाद भी अजगर को चैन नहीं मिला वह काफी देर तक जमीन पर पड़ा रहा और धीरे-धीरे झाड़ियों की ओर जाने लगा। की बंदर को उगलने के बाद अजगर भी स्वस्थ दिखाई नहीं दिया। वह कुछ देर तक जमीन पर पड़ा रहा, फिर धीरे-धीरे झाड़ियों में चला गया। यह घटना सुबह अनखीर गांव की बताई जा रही है।

पशु चरवाह अनिल से मिली जानकारी के अनुसार वह सुबह अरावली में अपने पशुओं को देखने गया था। लेकिन वह अजगर का यह दृश्य देखकर हैरान रह गया। उसके बाद अनिल अजगर की निगरानी करने लगा। काफी देर तक तड़पने के बाद आखिरकार अजगर ने बंदर को निकल ही दिया।