January 22, 2025

हेयर ड्रेसर की हत्या करने से गुस्साए लोगों ने आंबेडकर चौक पर दिया धरना, मौके पर पहुंचे डीएसपी

Chandigarh/Alive News : रात के समय पुराने बस स्टैंड पर हेयर ड्रेसर की दुकान चलाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या करने और एक दुकानदार से थैला छीनने के मामले से आक्रोशित व्यापारी शहर के आंबेडकर चौक पर धरना दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार धरने की सूचना मिलने पर डीएसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन वे एसपी को मौके पर बुलाने और ठोस आश्वासन देने के बाद ही धरना से उठाने की मांग पर अड़े हैं।

जानकारी के मुताबिक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भी परिजन व शहरवासी अस्पताल नहीं पहुंचे। वहीं डीएसपी बार-बार उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार की रात को शहर के पुराने बस स्टैंड में वेदप्रकाश की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखा गया है।