November 23, 2024

तबादला नीति से नाराज विद्यार्थी और ग्रामीणों ने डीईओ को दी स्कूल पर ताला जड़ने की चेतावनी

Faridabad/Alive News: सरकारी स्कूलों में रेशनालाइजेशन और ट्रांसफर ड्राइव पॉलिसी के कारण फरीदाबाद के गांव पन्हेड़ा खुर्द के सरकारी स्कूल में भी अध्यापकों की कमी हो गई है। तबादला नीति से नाराज स्कूल के विद्यार्थी और ग्रामीण मंगलवार को सेक्टर 16 स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और अधिकारी के सामने अपनी मांगे रखी।

पन्हेड़ा खुर्द सरकारी स्कूल के विद्यार्थी निखिल, नीतीश और साथ आए ग्रामीणों ने कहा कि ट्रांसफर ड्राइव की वजह से स्कूल से अध्यापक तो चले गए लेकिन उसी अनुपात में वापसी नहीं हुई, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल के विद्यार्थियों ने बताया कि इस समय स्कूल में सिर्फ दो अध्यापक ही मौजूद है। इसके अलावा स्कूल के प्रिंसिपल से लेकर फिजिक्स, कैमिस्ट्री और अन्य विषयों के एक भी अध्यापक स्कूल में नही है सरकार ने सबका इधर-उधर ट्रांसफर कर दिया है।

उधर, परीक्षा सिर पर है और कक्षा ग्यारहवीं, बारहवीं का सिलेबस तक कंपलीट नही हुआ है। वहीं प्राइवेट स्कूलों में बच्चों का सिलेबस कंपलीट होने के साथ ही उनकी रिवीजन भी शुरू हो गई है। ऐसे में कैसे पढ़ेगा इंडिया और कैसे बढ़ेगा इंडिया। हरियाणा सरकार की फिजूल की नीतियों ने शिक्षा का मजाक बना दिया है।

ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अध्यापकों की स्कूल में जल्द पूर्ती नही की तो वे लोग स्कूल पर ताला जड़कर धरने पर बैठ जायेंगे।

क्या कहना है जिला शिक्षा अधिकारी का
सरकार ने पॉलिसी के तहत प्रदेश के लगभग सभी स्कूलों के अध्यापकों का तबादला किया है। मैंने बच्चों और ग्रामीणों की मांग आगे भेज दी है और बच्चों और ग्रामीणों से सात दिन का समय मांगा है ताकि स्कूल में अध्यापकों की नियुक्ति कराई जा सके। अभी अध्यापकों की दूसरी लिस्ट जारी होने वाली है जिसमें पन्हेड़ा खुर्द के सरकारी स्कूल के लिए भी अध्यापक मिलेंगे।
-मुनेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद।