November 22, 2024

अमेजन सीनियर मैनेजर की हत्या, रिश्तेदारों ने बताई घटना की यह वजह

Delhi/Alive news : दिल्ली में मंगलवार को दिल दहला देने वला मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि अमेजन के एक सीनियर मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि हरप्रीत गिल को सिर में गोली मारी गई है। 36 साल के हरप्रीत गिल भजनपुरा में गली नंबर 1 में रहते थे। मामला रोड रेज का बताया जा रहा है।

सिग्नेचर ब्रिज पर आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली नॉर्थ-ईस्ट के DCP जॉय एन तिर्की ने बताया कि मामले में 18 साल के बिलाल गनी उर्फ मल्लू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को रात करीब 2 बजे सिग्नेचर ब्रिज के पास से पकड़ा गया। 29 अगस्त को गिरफ्तार आरोपी अपने 4 अन्य साथियों के साथ मृतक और घायल व्यक्ति के साथ रोड रेज में शामिल था। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

हमलावर 5 थे, दो ने पीछे से की फायरिंग
हरप्रीत अपने साथी गोविंद के साथ मंगलवार रात करीब 12 बजे बाइक से कहीं जा रहे थें। इसी दौरान दो टू-व्हीलर से आए 5 हमलावरों ने दोनों पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां अमेजन के सीनियर मैनेजर गिल की मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल उनके दोस्त गोविंद का इलाज चल रहा है। 32 साल के गोविंद भजनपुरा में ही हंग्री बर्ड के नाम से मोमोज की दुकान चलाते हैं। उनके भी सिर में ही गोली लगी। उन्हें LNJP अस्पताल रेफर किया गया है। गोविंद रिश्ते में हरप्रीत का मामा लगता था।

रिश्तेदारों ने बताई घटना की वह वजह

मृतक के चाचा बॉबी सिंह गिल ने कहा कि मंगलवार को हरप्रीत की छुट्टी थी और वह अपने मामा गोविंद सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर घूमने निकला था। वह ऑफिस से आने के बाद टहलने जाता था। रात करीब पौने 11 बजे उसने अपनी मां से कहा कि वह टहलने जा रहा है। तभी एक अन्य दोपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

हमने सुना है कि एक दोपहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और हमलावर उन्हें गालियां देते हुए भाग गए। दोनों ने सड़क पर दोपहिया वाहन का पीछा किया और इस दौरान उनसे झगड़ा हुआ। इस दौरान जब हरप्रीत और गोविंद उनका मुकाबला कर रहे थे, तभी चेहरा ढंके हुए दो व्यक्ति पीछे से आए और फायरिंग कर दी।

जांच के लिए 6 टीमें बनाई गईं
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के DCP जॉय टिर्की ने बताया- हमलावरों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे CCTV कैमरों के फुटेज की पड़ताल की जा रही है। गोली गिल के सिर के दाहिनी ओर से कान के पीछे घुसी और दूसरी तरफ पार हो गई। यह रोड रेज का मामला लगता है। पुलिस ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच के लिए छह टीम गठित की गई हैं।