January 23, 2025

“उडान” एक नई मंजिल की चेयरमैन अल्पना मित्तल को बनाया

Palwal, 12 March:- गत दिवस महिला दिवस के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय संस्था महावीर इन्टरनेशनल ने महिलाओं की वीरा ग्रुप की शुरुआत “उडान” एक नई मंजिल की ओर….के नाम से की गई । वीरा ग्रुप का चैयरमैन- श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल की , प्रधान अल्पना मित्तल को बनाया गया।

7e46a5d4-d708-4c4e-b930-6e0bc913124c

नागरिक अस्पताल पलवल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर इन्टरनेशनल के जोन चेयरमैन एम के जैन और प्रधान अल्पना मित्तल ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य मन्त्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला की पत्नी मोनिका मंगला और विशिष्ट अतिथि महिला थाना प्रभारी सुशीला देवी, वैश्य अग्रवाल सभा पलवल महिला संरक्षक शान्ति गुप्ता, महावीर इन्टरनेशनल गुडगांव वीरा ग्रुप की प्रधान हेमा जैन, बेटी बचाओ अभियान के डिम्पल मल्होत्रा, नागरिक अस्पताल के मलेरिया अधिकारी डा. जेपी प्रसाद , पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल, वैश्य अग्रवाल सभा पलवल के प्रधान ओम प्रकाश गुप्ता, जिला रेडक्रास सोसायटी पलवल के महासचिव बिजेन्द्र सौरोत थे।

8dceaaa1-5dcd-436f-82dd-0764ff02023c
इस अवसर पर नागरिक अस्पताल पलवल उपस्थित लगभग सभी 20 बच्चों को बेबी किट का वितरण किया गया। जोन चेयरमैन एमके जैन, मुख्य अतिथि मोनिका मंगला, सुशीला देवी, ओम प्रकाश गुप्ता, हेमा जैन, सत्यप्रकाश मित्तल, बिजेन्द्र सौरोत,विनोद जैन, खेमचन्द डागर ने अपने विचार रखे और साथ ही साथ वीरा अल्पना मित्तल और उनकी संस्था की पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं भी दी। अन्त में नवनियुक्त प्रधान वीरा अल्पना मित्तल ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि उनकी संस्था समाजसेवा के सभी कार्यों विशेष कर महिलाओं और बच्चों सम्बन्धित कार्यों में हमेशा तत्पर रहेगी।
इस अवसर पर वीरा शक्तिमणी मंगला, वीरा नेहा भुटानी, वीरा कमलेश गर्ग, वीरा अनुपमा वाधवा, वीरा तनवी डागर, वीरा अंजू कपूर, वीरा रेणु छाबडा, वीरा डा. पूजा कंसल, वीरा ममता चौहान, दिशा टीवी चैनल के राज मदान, दिनेश अग्रवाल,यशपाल गोयल, सतीश भुटानी, कृष्ण छाबडा , मनोज छाबडा, प्रवीण कुमार आहुजा, आर सी प्रसाद, सुभाष चन्द, राजीव डागर, आलोक गर्ग आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।