November 18, 2024

ड्यूटी के साथ साथ सड़क के गड्डे भरने का भी कार्य कर रही है ट्रैफिक पुलिस

Faridabad/Alive News: लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की सड़को में गड्डे हो रहे है दुपहिया वाहन चालक गड्ढो के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। इतना ही नहीं गड्डो की वजह से सडको पर जाम की स्थिति बनी रहती है। शुक्रवार को सड़क सुरक्षा के तहत ट्रैफिक पुलिस के जवानो ने उपरोक्त समस्याओ को देखते हुए अपनी ड्यूटी के साथ साथ मस्जिद चौक पर बने गड्डो को भरने का काम किया।

दिल्ली एनसीआरमें मानसूनी बारिश के कारण रोड़ पर हुए गड्डो से आमजनों को यातायात की चुनौतियों का सामना करना पड रहा है। जिसको देखते हुए मस्जिद चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी शशी व उनके सहयोगियों ने आरसीसी के ट्रक से रोड़ के गड्डे भरवाने का कार्य किया है।
पुलिसकर्मी ड्युटी पर थे तभी के आरसीसी का ट्रक जा रहा था। जिससे रिक्वेस्ट कर रोड पर गड्डे भरवाए गए। बारिश के मौसम में कभी भी बारिश हो जाती है जिससे रोड पर पानी भर जाता है। जिससे लोगों को रोड़ पर गड्डे दिखाई नही देते और अचानक से वाहन गड्डे में चला जाता है जिसके कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। पुलिसकर्मियों का कहना था कि गद्दे भरने से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सकता है।

उनका कहना था कि वाहन चालको को घर से निकलने से पहले अपने वाहनो के कल-पूर्जे की जांच कर लेनी चाहिए।