January 22, 2025

जिला के सभी प्राइमरी स्कूल अब पहले की तरह लगा सकेंगे ऑफलाइन क्लासेज

डीसी विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा यह निर्देश दिया

Faridabad/Alive News: ज़िलाधीश विक्रम सिंह अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं डीसी ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के निर्णय को वापिस लेने के आदेश जारी किए हैं।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि वायुमंडल में बढ़ते प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुशंसा के आधार पर 06 नवंबर को ज़िला प्रशासन ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक प्राइमरी स्कूलों को बंद करने व विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए स्कूल प्रबंधकों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के जो आदेश दिए थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से वापिस ले लिया गया है।

जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि जिला में अब पूर्व की तरह सभी स्कूलों में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक नियमित रूप से ऑफलाइन कक्षाएं लगाई जा सकेंगी।